खर्चीला है ब्लैक फंगस का इलाज : एक मरीज को 150 इंजेक्शनों की पड़ती है जरूरत, 25 दिन तक रोजाना लगाए जाते हैं छह इंजेक्शन 
खर्चीला है ब्लैक फंगस का इलाज : एक मरीज को 150 इंजेक्शनों की पड़ती है जरूरत, 25 दिन तक रोजाना लगाए जाते हैं छह इंजेक्शन 

रायपुर/अंबिकापुर। प्रदेश में ब्लैक फंगस का मामला बढ़ता ही जा रहा है। अलग-अलग जिलों से मरीज सामने आ रहे है। इसी बीच खबर आ रही है कि सरगुजा में एक और ब्लैक फंगस मरीज की मिले हैं। फंगस की पुष्टि होने के बाद मरीज को रायपुर रेफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार, सरगुजा से ये 60 वर्षीय बुजुर्ग की ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई है। आंख व नाक में परेशानी होने के कारण वे अपना टेस्ट कराए थे। जिसके बाद उसकी रिपोर्ट में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई।

सरकार अलर्ट मोड पर

लगातार बढ़ रहे ब्लैक फंगस से राज्य सरकार अलर्ट मोड़ पर है। सीएम भूपेश बघेल ने इस बीमारी को गंभीरता से लिया है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी जिलों में ब्लैक फंगस के उपचार के लिए सभी जरूरी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इसपर ध्यान रखने को भी कहा गया है।स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक अब तक प्रदेश में ब्लैक फंगस के 77 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर