नई दिल्ली । चक्रवाती तूफान Tauktae से हुए नुकसान का आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात और दमन-दीव का समीक्षा की है। प्रधानमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी ऊना, दीव, जाफराबाद और महुवा जैसे क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर रहे हैं। इसके बाद अहमदाबाद में एक समीक्षा बैठक में भी हिस्सा लेंगे।

मिली जानकारी के मुताबिक चक्रवाती तूफान टाक्टे ने देश के पश्चिमी इलाके में भारी नुकसान पहुंचाया है। गुजरात और दमन एंड दीव में हजारों मकानों को क्षति पहुंची है, साथ ही कई लोगों की जान भी गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात और दीव में #CycloneTauktae से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। pic.twitter.com/A287wXVE0T
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 19, 2021
टाक्टे तूफान के कारण कई लोगों की गई जान
गौरतलब है गुजरात सीमा से टाक्टे तूफान मंगलवार सुबह तट से टकराया था, इस दौरान भारी नुकसान हुआ था साथ ही तूफान से 13 लोगों की जान चली गई।
अहमदाबाद में आज समीक्षा बैठक के बाद चक्रवात से हुए नुकसान के सर्वे के बाद सरकार मुआवजा का ऐलान कर सकती है। भीषण तूफान के कारण कुछ स्थानों पर बिजली के खंभे तथा पेड़ उखड़ गए तथा कई घरों व सड़कों को भी क्षति पहुंची है।
16000 से ज्यादा घरों के साथ कई पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने बताया है कि चक्रवाती तूफान के कारण 16,000 से ज्यादा घरों को नुकसान पहुंचा है और 40 हजार से ज्यादा पेड़ और एक हजार से ज्यादा बिजली के खंभे उखड़ गए।
महाराष्ट्र के 6000 से ज्यादा गांव में तबाही
इधर महाराष्ट्र में भी टाक्टे तूफान के कारण 6349 से ज्यादा गांव प्रभावित हुए हैं। इससे पहले कर्नाटक के अलग-अलग जिलों में 5 लोगों की मौत हुई थी। वहीं गोवा और तमिलनाडु में 2-2 लोगों की जान गई थी। बीते तीन दिन में 5 राज्यों में 27 लोगों की मौत हो चुकी है और सबसे ज्यादा 11 मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं। इनमें रायगढ़ जिले से 4, रत्नागिरी और ठाणे से 2-2, सिंधुदुर्ग और धुले जिले से 1-1 शामिल हैं। इसके अलावा एक व्यक्ति की मौत मुंबई के मीरा रोड इलाके में हुई है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…