नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी मामले में मंत्री से जुड़े तार
image source : google

टीआरपी डेस्क। नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचने के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। गिरफ्तार पु​नीत अग्रवाल ने पूछताछ के दौरान बताया कि मंत्री तुलसी सिलावट की पत्नी का ड्राइवर भी इस मामले में शामिल है। जिसके बाद इस खुलासे से हड़कंप मच गया है।

बता दें, इंदौर पुलिस ने रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचने के मामले में CMO पूनम गडरिया के ड्राइवर पुनित अग्रवाल को गिरफ्तार किया है। अब उसने पुलिस को बताया है कि मंत्री की पत्नी का ड्राइवर गोविंद राजपूत इंजेक्शन बेचने के लिए देता था।

मंत्री की पत्नी का ड्राइवर भी रेमडेसिविर इंजेक्शन का सौदा कर रहा था। इस बयान के बाद अब पुलिस अलर्ट हो गई। गोविंद राजपूत की अब जल्द गिरफ्तारी हो सकती है। पुलिस सरगर्मी से मामले की जांच कर रही है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर