टीआरपी डेस्क। सरगुजा कलेक्टर संजीव झा ने जिले के 38 राइस मिलर्स को नोटिस जारी किया है। कलेक्टर ने दो दिन में जवाब देने को कहा है। वहीं संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर राइस मिलर्स को ब्लैक लिस्टेड घोषित कर दिया जाएगा। साथ ही बिजली भी काट दी जाएगी।
बता दें, कलक्टर द्वारा जारी कारण बताओ सूचना में कहा गया है कि धान का उठाव कर FCI में चावल जमा नहीं किया जा रहा है। अत्यंत धीमी गति से FCI अरवा कस्टम मिलिंग का कार्य किये जाने से जिले को प्राप्त FCI अरवा कस्टम मिलिंग लक्ष्य के निराकरण में अनावश्यक विलंब हो रहा है। बार-बार निर्देशित करने के बाद भी कस्टम मिलिंग के कार्य में लापरवाही बरती जा रही है। यह कृत्य छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन आदेश का उल्लंघन है।
अत: क्यों ना आपके फर्म को ब्लैक लिस्ट में दर्ज कर कस्टम मिलिंग के कार्य से पृथक करते हुए मिल के विद्युत कनेक्शन विच्छेद किया जाए। अपना स्पष्टीकरण दो दिवस के भीतर समक्ष उपस्थित होकर प्रस्तुत करें अन्यथा एकपक्षीय कार्यवाही की जाएगी।
इन राइस मिलर्स को जारी किया गया नोटिस
अमन राइस मिल, अन्नपूर्णा राइस मिल, बालाजी एग्रो, बालाजी इंडस्ट्रीज, भगवती राइस मिल, विमल मोहन राइस मिल, बोलबम ट्रेडर्स, घनश्याम राइस मिल, जय अंबे राइस मिल, जय बालाजी राइस मिल, जय भवानी राइस मिल, जय दुर्गा फूड इंडस्ट्रीज लिमिटेड, जय जगदंबा राइस मिल,
जय माता दी फूड, जय माता दी गुड एंड खांडसारी उद्योग, कुबेर राइस मिल, मां दुर्गा राइस मिल, मां महामाया फूड प्रोडक्ट, महावीर एग्रो प्रोडक्ट, अग्रोहा राइस मिल, भगवती इंडस्ट्रीज, बीएम फूडस, दुर्गा राइस मिल, जय अम्बे एग्रोटेक, एसएस एग्रो, शारदा राइस मिल, शीतला मां एग्रो प्रोडक्ट,
श्री श्याम एग्रो इंडस्ट्रीज, श्री श्याम एग्रो प्रोडक्ट, नर्मदा एग्रो प्रोडक्ट, एस आर इंडस्ट्रीज, सांवरिया राइस इंडस्ट्रीज, शिवम फूड प्रोडक्ट, श्री जगन्नाथ एग्रो प्रोडक्ट, श्याम फूड प्रोडक्ट, विक्की राइस मिल, विजय श्री राइस मिल तथा विश्वनाथ पेडी प्रोसेस को नोटिस जारी किया गया है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…