टीआरपी डेस्क। उत्तर प्रदेश बलिया जिले के फेफना थाना क्षेत्र में गंगा किनारे बह कर आ रहे शवों को मुख्यमंत्री ने जलाने का आदेश दे दिया है। उनके आदेश की तामिल के चक्कर में प्रशासन ने लाशों को जल्दबाजी में टायर और पेट्रोल डालकर जलवा दिया।

ये संवेदनहीन काम किया है यूपी की बलिया पुलिस का है। जिसके बाद संवेदनहीनता बरतने के दोषी में पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर प्रकरण की जांच के आदेश दिए हैं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
देखें वायरल वीडियो
मख्यमंत्री ने गंगा किनारे बह कर आ रहे शवो को दफनाने से क्या मना किया की प्रशासन ने आदेश का पालन करने के चक्कर में लाशों को जल्दबाजी में टायर और पेट्रोल डालकर जलवा दिया ये संवेदनहीन काम किया है यूपी की बलिया पुलिस ने pic.twitter.com/JocR9mJwJH
— Tushar Srivastava (@TusharSrilive) May 17, 2021
.उपरोक्त प्रकरण का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक बलिया ने संवेदनहीनता बरतने वाले 05 आरक्षीयों को निलम्बित किया गया है। सम्पूर्ण प्रकरण की जाँच अपर पुलिस अधीक्षक बलिया को दी गयी है ।@JournoPrashant@TusharSrilive@rohitboom@Ankit_Mishraaa@Deepak_mishra13
— Ballia Police (@balliapolice) May 17, 2021
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…