पंजाब में मिला डेल्टा प्लस वैरिएंट, महाराष्ट्र-MP के कई इलाके कंटेनमेंट जोन घोषित, छत्तीसगढ़ में अलर्ट

नई दिल्ली। भारत में कोरोना के नए मामलों और मौतों के आंकड़ों में उतार-चढ़ाव जारी है। देश में बुधवार को भले ही एक दिन में कोरोना से होने वाली मौतों के मामलों ने दुनियाभर का रिकॉर्ड तोड़ा दिया, मगर आज यानी गुरुवार को इसमें राहत देखने को मिल रही है।

देश में गुरुवार को कोरोना से होने वाली मौतों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है और बीते 24 घंटे में 3,880 लोगों की जानें गईं हैं। जबकि बुधवार को 24 घंटों में यही आंकड़ा 4,529 था, जो दुनियाभर में इस अवधि की सर्वाधिक संख्या है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 276,261 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इसी दौरान कोविड19 महामारी से 3,880 लोगों ने जान गंवाई है।

सबसे अच्छी बात यह रही कि गुरुवार को नए मामलों से अधिक इससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या रही। इस दौरान करीब 368788 लोग कोरोना से ठीक हुए। 15 मई के बाद यह पहली बार है जब एक दिन में कोरोना से मरने वालों की संख्या 4 हजार से नीचे गई है।

फिलहाल, देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 25771405 पार कर चुकी है, जबकि इनमें से एक्टिव केसों की संख्या 3125140 है। देश में कोरोना महामारी से अब तक 22348683 लोग ठीक हो चुके हैं और करीब 287156 लोग काल के गाल में समा चुके हैं। भारत में सबसे अधिक तबाही महाराष्ट्र में देखने को मिल रही है। यहां कोरोना से होने वाली मौतों का कुल आंकड़ा 84371 पार कर चुका है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…