Wipro

बिजनेस डेस्क। शेयर बाजार में ऐसे कई शेयर हैं जिन्होंने निवेशकों को करोड़पति बना दिया। हालांकि ये काम रातों रात नहीं हुआ, इसके लिए उन्हें लंबा इंतजार करना पड़ा। ऐसी ही एक कंपनी है Wipro। टेक कंपनियों की दुनिया में विप्रो उन बड़े नामों में से एक है जिसने अपने ग्राहकों और निवेशकों दोनों को ही मालामाल किया है।

Wipro का इतिहास

Wipro की स्थापना आजादी से पहले साल 1945 में मोहम्मद प्रेमजी ने वेजिटेबल ऑयल बनाने के लिए की थी। 1 साल बाद कंपनी अपना IPO लेकर आई थी। मोहम्मद प्रेमजी का 1966 में निधन हो गया इसके बाद कंपनी की कमान संभाली उनके बेटे अजीम प्रेमजी ने। अजीम प्रेमजी ने कंपनी के साथ सॉफ्टवेयर के क्षेत्र में कदम रखा।

10,000 रुपये कैसे बने 1300 करोड़

अगर आपने 1980 में कंपनी में 10 हजार रुपये का निवेश किया होता तो आज 1200 करोड़ रुपये के मालिक होते। यकीन नहीं हो रहा है तो चलिए समझते हैं ये कैसे होता।

मान लीजिए कि 1980 में आपने विप्रो के 100 शेयर 100 रुपये की फेसवैल्यू पर खरीदे, तो कुल निवेश हुआ 10,000 रुपये। इसके बाद आपने कभी इस निवेश की तरफ देखा नहीं। न तो कभी प्रॉफिट बुक किया और न ही इससे ज्यादा शेयर खरीदे। विप्रो ने इस दौरान कई बार बोनस शेयरों का भी ऐलान किया, ऊंची फेस वैल्यू वाले शेयरों को शेयर स्प्लिट भी किया, इसी अनुपात में शेयरों की संख्या भी बढ़ी।

विप्रो ने 1980 से लेकर अबतक कई बार ऐसे बोनस और स्टॉक स्प्लिट्स किए हैं। सिर्फ 10,000 रुपये के इनवेस्टमेंट यानी 100 शेयरों से आपने शुरुआत की थी, अब ये शेयर बढ़कर 2.56 करोड़ हो चुके हैं।

Wipro के बोनस और स्टॉक स्प्लिट

सालएक्शन शेयरों की संख्याफेस वैल्यू
1980शुरुआती निवेश100100 रु
19811:1 बोनस200100 रु
19851:1 बोनस400100 रु
1986स्टॉक स्प्लिट FV 10 रु4,00010 रु
19871:1 बोनस8,00010 रु
19891:1 बोनस16,00010 रु
19921:1 बोनस32,00010 रु
19951:1 बोनस64,00010 रु
19972:1 बोनस1,92,00010 रु
1999स्टॉक स्प्लिट FV 2 रु9,60,0002 रु
20042:1 बोनस28,80,0002 रु
20051:1 बोनस57,60,0002 रु
20102:3 बोनस96,00,0002 रु
20171:1 बोनस1,92,00,0002 रु
20191:3 बोनस2,56,00,0002 रु

 

शेयर प्राइस x कुल शेयरों की संख्या = कुल वैल्यू

510 x 2.56 करोड़ = 13,05,60,00,000 रुपये 

यानी आज के शेयर प्राइस पर 10,000 रुपये के शेयरों की संख्या 1300 करोड़ रुपये से भी ज्यादा हो चुकी है। जिन लोगों ने भी 1980 में विप्रो के शेयरों में 10,000 रुपये लगाए होंगे वो आज हजारों करोड़ रुपये की संपत्ति पर बैठे हैं।

  Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…