बिजनेस डेस्क। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की डिजिटल बैंकिंग सेवाएं 21 और 23 मई को प्रभावित रहने वाली हैं। हालांकि यह सेवाएं रात को प्रभावित रहेंगी। इसका कारण बैंक के डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म (Digital Banking Paltform) के अपडेशन का प्रस्तावित कार्य है।

SBI ने यह जानकारी ट्वीट कर ग्राहकों को दी है। SBI (State Bank of India) ने ट्वीट में लिखा है, ‘‘हम रखरखाव संबंधी कार्य 21 मई 2021 को रात 10.45 से 22 मई 2021 को देर रात 1.15 तक करेंगे। इसके अलावा 22 मई खत्म होने के बाद 23 मई रात 2.40 बजे से लेकर सुबह 6.10 बजे तक भी मेंटीनेंस गतिविधियां चलेंगी। इस दौरान एसबीआई की इंटरनेट बैकिंग/योनो/योनो लाइट/यूपीआई सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी।
इससे पहले 7 और 8 मई को भी प्रभावित रही थी डिजिटल बैंकिंग
SBI के अनुसार यह सब ग्राहकों का बैंकिंग अनुभव बेहतर बनाने के लिए किया जा रहा है। इससे पहले सात मई 2021 को रात 10.15 से लेकर आठ मई 2021 को देर रात 1.45 बजे तक भी बैंक की डिजिटल बैंकिंग सर्विसेज मेंटीनेंस गतिविधियों के चलते प्रभावित रही थीं।
SBI के 13.5 करोड़ UPI यूजर्स
देश के सबसे बड़े बैंक SBI की 22,000 से अधिक शाखाएं हैं और 57,889 एटीएम है। 31 दिसंबर, 2020 की स्थिति के अनुसार इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग उपयोग करने वाले ग्राहकों की संख्या क्रमश: 8.5 करोड़ और 1.9 करोड़ है। वहीं बैंक के यूपीआई का उपयोग करने वाले ग्राहकों की संख्या 13.5 करोड़ है।