बगैर परीक्षा अब पास होंगे 10वीं के 29.94 लाख छात्र.... इस राज्य ने सभी स्‍कूलों से 9वीं क्लास के नंबर

टीआरपी डेस्क। उत्तर प्रदेश में 10वीं के छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। यूपी बोर्ड एग्‍जाम रद्द कर छात्रों को प्रमोट करने की तैयारी में है। इन छात्र-छत्राओं को 9वीं की वार्षिक परीक्षा के आधार पर पास किया जाएगा।

24 मई तक 9वीं के नंबर अपलोड करने की लास्ट डेट

यूपी बोर्ड के सचिव दिव्याकांत शुक्ल ने सभी स्‍कूलों को 24 मई तक बोर्ड की ऑनलाइन पोर्टल पर 9वीं के छात्रों के प्रैक्टिकल और थ्‍योरी पेपर में प्राप्‍त नंबर अपलोड करने का निर्देश दिया है। जिसके आधार पर ही छात्रों को अगली क्लास में प्रमोट किया जाएगा।

इस बार 29.94 लाख छात्रों ने कराया है रजिस्‍ट्रेशन

उत्‍तर प्रदेश के डिप्टी सीएम और शिक्षामंत्री दिनेश शर्मा कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए छात्रों को प्रमोट करने का यह फैसला जल्‍द सुना सकते हैं। बता दें कि इस साल यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा के लिए 29.94 लाख छात्रों ने रजिस्‍ट्रेशन कराया है। ऐसी खबर है कि इस साल किसी भी छात्र को फेल नहीं किया जाएगा।

विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के 30 लाख स्टूडेंट्स भी होंगे प्रमोट

वहीं यूपी के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयो में पहले और दूसरे वर्ष के स्टूडेंट्स को प्रमोट करने की तैयारी की जा रही है। जिसके तहत सरकार की पहल पर 3 कुलपतियों की कमेटी ने गुरुवार को रिपोर्ट शासन को सौंप दी है। जिसके तहत 30 लाख स्टूडेंट्स स्नातक के पहले और दूसरे वर्ष और स्नातकोत्तर के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को प्रमोट करने तैयारी है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…