सूरजपुर। युवक को थप्पड़ मारने के बाद सूरजपुर कलेक्टर पर कार्रवाई के बाद वहां के कोतवाली निरीक्षक पर भी गाज गिरी है। कलेक्टर की तरह थाना प्रभारी बसंत खलखो का भी एक युवक को डंडा मरते हुए वीडियो वायरल हुआ था।
इस मामले में सूरजपुर पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा ने थाना प्रभारी बसंत खलखो लाइन अटैच कर दिया है, साथ ही धर्मानंद शुक्ला को कोतवाली की कमान सौंपी गई है।

युवक पर लाठी बरसाते हुए कोतवाली टी आई का वीडियो वायरल हुआ था। पुलिस अधीक्षक ने मामले पर तूल पकड़ता देख कोतवाली निरीक्षक बंसत खलखो को लाइन अटैच कर दिया है।
युवक को थप्पड़ मरने वाले सूरजपुर कलेक्टर को हटाने के बाद यहाँ के टी आई बसंत खलखो को लाइन अटैच कर दिया गया है, उनका डंडे से मारते वीडियो हुआ था वायरल pic.twitter.com/zetNPUyhtV
— The Rural Press (@theruralpress) May 23, 2021
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…