श्रीनगर। देशभर में इस वक्त कोरोना वायरस का खतरा लगातार बना हुआ है। वहीं आतंकवादियों का आतंक भी लगातार जारी है। इसी बीच दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा से आतंकियों के हमला करने की खबर मिल रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक पुलवामा में आतंकियों ने सुरक्षाबलों की संयुक्त नाका पार्टी को निशाना बनाया है। हालांकि इस हमले में अब तक किसी भी प्रकार के नुकसान को सूचना नहीं है। आतंकियों की तलाश में इलाके की घेराबंदी कर अभियान शुरू किया गया है।
सूत्रों का कहना है कि जिले में नाका पार्टी पर तैनात जवानों को निशाना बनाते हुए आतंकियों ने हमला किया। सतर्क जवानों ने मोर्चा संभाला। लेकिन आतंकी मौके से फरार हो गए। हमलवारों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…