टूलकिट मामले में दर्ज एफआईआर को निरस्त कराने न्यायालय की शरण लेंगे डॉ रमन
टूलकिट मामले में दर्ज एफआईआर को निरस्त कराने न्यायालय की शरण लेंगे डॉ रमन

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा है कि टूलकिट मामले में उनके और संबित पात्रा के खिलाफ षड्यंत्रपूर्वक एफआईआर दर्ज किया गया है। इस एफआईआर को निरस्त करने के लिए वे न्यायलय जायेंगे।

टूलकिट मामले में पुलिस द्वारा की गई पूछताछ के बाद पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि उन्होंने पुलिस को अपना जवाब लिखित में दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस पूरे मामले में कांग्रेस की तरफ से एफआईआर का जो तरीका अपनाया गया है, उससे षड्यंत्र की बू आती है। इस एफआईआर को शून्य कराने के लिए वह अदालत जायेंगे।

टूलकिट को ट्वीट पर सार्वजनिक करने के संबंध में डॉ रमन सिंह ने कहा कि ऐसा उन्होंने कांग्रेस द्वारा भाजपा और देश की छवि को धूमिल करने के प्रयास के खिलाफ राष्ट्रहित में किया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…

Trusted by https://ethereumcode.net