टीआरपी डेस्क। अब सांस के जरिए कोविड-19 का एक मिनट में पता चल जाएगा। इसका पता लगाने वाले एक उपकरण को परीक्षण के लिए अस्थायी रूप से सोमवार को मंजूरी दे दी है। इस उपकरण को प्रतिष्ठित नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर (एनयूएस) के तीन स्नातकों और भारत में जन्में एक प्रोफेसर ने विकसित किया है (Covid Test in Singapore) एक रिपोर्ट के अनुसार ‘ब्रेफेंस गो कोविड-19 ब्रेथ टेस्ट सिस्टम’ नाम के इस उपकरण को एनयूएस की ब्रेथोनिक्स कंपनी ने विकसित किया है।

यह उपकरण सांस से कोविड-19 की जांच करने के लिए मंजूरी प्राप्त करने वाला पहला उपकरण है। कंपनी द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि ब्रेथोनिक्स सांस से कोविड-19 की जांच करने के लिए ‘ब्रेफेंस गो कोविड-19 ब्रेथ टेस्ट सिस्टम’ का परीक्षण करने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ मिलकर काम कर रहा है (Singapore Breathalyser Covid Test)।
एंटीजन जांच भी की जाएगी
विज्ञप्ति के मुताबिक, सांस से होने वाली जांच के साथ ही कोविड-19 एंटीजन जांच भी होगी। ब्रेथोनिक्स की स्थापना एनयूएस के तीन स्नातकों- डॉ जियान झुनान, डू फैंग और वायने वी ने भारत में जन्में प्रोफेसर टी वेंकी वेकेंटेशन ने साथ मिलकर की थी (Covid Test in Singapore)। कंपनी के मुताबिक, ‘ब्रेफेंस गो कोविड-19 ब्रेथ टेस्ट सिस्टम’ में शख्स को इससे जुड़े एक बार इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण में फूंक मारनी होगी और जांच का नतीजा एक मिनट से भी कम समय में आ जाएगा।
एशियाई देशों में बढ़े केस
अगर कोई व्यक्ति इस परीक्षण में संक्रमित पाया जाता है तो पुष्टि के लिए उसकी आरटीपीसीआर पद्धति से जांच कराई जाएगी। बता दें इस समय एशियाई देशों में कोरोना वायरस के मामलों में अचानक वृद्धि देखी जा रही है, साथ ही इन देशों में मौत का आंकड़ा भी बढ़ा है (Coronavirus Situation in Asia)। इससे पहले इंडोनेशिया और नीदरलैंड में भी इस तरह के टेस्ट किए गए हैं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…