ब्रेकिंग: रायपुर में आज से सभी दुकानें खुलेंगी, शाम 6 के बाद नाइट कर्फ्यू,मॉल खोले जाने पर फैसला शाम तक
ब्रेकिंग: रायपुर में आज से सभी दुकानें खुलेंगी, शाम 6 के बाद नाइट कर्फ्यू,मॉल खोले जाने पर फैसला शाम तक

रायपुर। कोरोना लॉकडाउन के बीच राज्य सरकार ने कारोबारियों को राहत देते हुए बड़ा फैसला लिया है। अब ऐसे जिले जहां कोरोना संक्रमण की दर 8% या इससे कम है वहां बिना किसी बंदिश के बाजार खुलेंगे। शाम 6 के बाद से नाइट कर्फ्यू का पालन करना होगा। राज्य सरकार ने सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए हैं। इसके अधिकारिक आदेश जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे।

राइट लेफ्ट के सिस्टम खत्म,मॉल खोले जाने पर फैसला शाम तक

बता दें कि रायपुर शहर में अब तक चुने हुए 11 बाजार राइट लेफ्ट के सिस्टम से खुल रहे थे। 25 मई यानी की मंगलवार से इसे पूरी तरह से खोलने को कह दिया गया है। रायपुर में मॉल खोले जाने को लेकर भी मंगलवार शाम तक फैसला हो सकता है। होटल और रेस्टोरेंट में बैठकर खाने की सुविधा नहीं होगी।

मैरिज हॉल वगैरह में 10 लोगों की मौजूदगी में ही शादी के कार्यक्रम होंगे। पूरे राज्य में धारा 144 की धारा लागू रहेगी। प्रदेश के सभी सिनेमा हॉल फिलहाल बंद ही रहेंगे।

इन शहरों में लागू रहेगा पूर्व आदेश

ऐसे जिले जहां पर 8% से अधिक पॉजिटिविटी रेट अधिक है वहां पूर्व में जारी में लॉकडाउन व्यवस्था ही लागू रहेगी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…