राहत: थमने लगी कोरोना की सांस, पीक के बाद 3 हफ्ते में रोजाना मामलों में 58% की गिरावट
राहत: थमने लगी कोरोना की सांस, पीक के बाद 3 हफ्ते में रोजाना मामलों में 58% की गिरावट

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर मंद पड़ती नजर आ रही है। बीते 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना वायरस के 2 लाख से भी नीचे नए मामले दर्ज किए गए हैं। राहत की बात यह है कि इस अवधि में मौतों के आंकड़े में भी बड़ी गिराव देखने को मिली है। हालांकि, अभी भी यह तीन हजार पार हैं।

बता दें कि बीते 40 दिनों से भारत में हर दिन कोरोना के 2 लाख से ज्यादा नए केस दर्ज किए गए। वहीं, पीक के समय देश में नए मामले 4 लाख पार कर गए थे।

देश में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस के 1 लाख 95 हजार 485 नए मामले आए हैं। covid19india.org के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना की वजह से 3 हजार 496 लोगों ने जान गंवा दी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…