रायपुर। छत्तीसगढ़ कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार कम होती दिख रही है। मंगलवार शाम तक प्रदेश में 3506 नए मरीजों की पहचान हुई है इससे दोगुने 7443 मरीजों ने कोरोना को मात दी है।

आज प्रदेश में 77 लोगों की मौत हुई है। बता दें कि प्रदेश में कोरोना की रिकवरी रेट 92 प्रतिशत तक पहुंच गई है, साथ ही मौतों का आंकड़ा भी कम होता जा रहा है।
आज सर्वाधिक 238 मरीज रायगढ़ जिले में मिले हैं वहीं 12 लोगों की मौत हुई है। राहत वाली बात ये है कि आज से राजधानी में सभी दुकानों को शर्तों के साथ खोले जाने की अनुमति दी गई है। आज रायपुर जिले में 209 मिले है वहीं 7 मरीजों की मौत हुई है।
देखें जिलेवार आंकड़ा
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…