कोविड अस्पताल
कोविड अस्पताल में लगी भीषण आग, करीब 40 लोगों का चल रहा था ईलाज

अंतागढ़। छत्तीसगढ़ के अंतागढ़ से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. यहाँ अंतागढ़ कोविड हॉस्पिटल में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. वहीँ, शॉर्ट सर्किट की वजह से अस्पताल में आगजनी के घटना की आशंका जताई जा रही है.

मिल रही जानकारी के अनुसार, अंतागढ़ कोविड हॉस्पिटल में लगी आग ने सभी रूम में लगे पंखे,मोबाइल चार्जर एवं इलेक्ट्रॉनिक सामान को अपनी चपेट में ले लिया। मामला अंतागढ़ थाना क्षेत्र का है.

बताया जा रहा है कि अस्पताल में इस घटना के दौरान करीब 40 लोग भर्ती थे, हालांकि एक बड़ा हादसा होने से टल गया और फिलहाल सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं.

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…