रायपुर। टूलकिट के मामले में अब राहुल गाँधी की इंट्री हुई है। कथित ‘कोविड टूलकिट’ मामले में दिल्ली पुलिस की ओर से माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर के कार्यालयों पर छापा मारे जाने के एक दिन बाद राहुल ने कहा कि “सत्य डरता नहीं” उन्होंने ‘हैशटैग टूलकिट’ के साथ यह ट्वीट किया है।

गौरतलब है की टूलकिट के मामले में सबसे ज्यादा हो हल्ला छत्तीसगढ़ में हो रहा है। यहाँ भाजपा के राष्ट्रीय नेता संबित पात्रा और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के खिलाफ एफआईआर के बाद भाजपा ने पूरे प्रदेश में प्रदर्शन किया। इस मुद्दे पर आज ही डॉ रमन सिंह ने ट्विटर के कार्यालय में छापे को लेकर राहुल गाँधी और भूपेश बघेल पर कटाक्ष किया था। इसके बाद राहुल गाँधी का यह ट्वीट आया है।
Truth remains unafraid.
सत्य डरता नहीं।#Toolkit
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 25, 2021
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…