नई दिल्ली। देश में महंगाई आसमान छू रहा है और महंगाई की मार से सभी वर्ग के लोग परेशान है। प्रतिदिन किसी न किसी वस्तु के दाम बढ़ जाने से इसका सीधा असर घर के बजट पर पड़ रहा और घर चलना मुश्किल होता जा रहा है। महंगाई का मुद्दा देश की जनता सहित सरकार के लिए भी चिंता का विषय है । देश में अभी मानसून सत्र चल रहा है जो महंगाई के कारण हंगामेदार हो गया है। मानसून सत्र के दौरान केंद्र की मोदी सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस को महंगाई के रूप में एक बड़ा मुद्दा मिल गया है और कांग्रेस इस मुद्दे को जमकर भुनाना चाहती है।

राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दलों के सांसदों ने महंगाई और कई जरूरी खाद्य वस्तुओं को माल एवं सेवा कर के दायरे में लाए जाने के विरोध में बुधवार को संसद भवन परिसर में धरना दिया। इन सांसदों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष धरना दिया। इन लोगों ने एक बैनर भी ले रखा था जिस पर गैस सिलेंडर की तस्वीर थी और लिखा था ‘‘दाम बढ़ने से आम नागरिकों का जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है, वे कैसे जीवन यापन करेंगे?” कुछ सांसदों ने अपने हाथों में तख्तियां भी ले रखीं थीं।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के अलावा राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, तेलंगाना राष्ट्र समिति के नमा नागेश्वर राव एवं के. केशव राव, नेशनल कॉन्फ्रेंस के हसनैन मसूदी, आईयूएमएल के ईटी मोहम्मद बशीर और कई अन्य विपक्षी सांसद इस धरने में शामिल हुए। विपक्षी सांसदों ने ‘दूध-दही पर GST वापस लो’ के नारे भी लगाए। इस मौके पर खड़गे ने कहा कि राहुल गांधी जी के नेतृत्व में कई दलों ने प्रदर्शन किया है।

ये भी पढ़ें : केंद्र सरकार की बड़ी कार्रवाई- देश भर में 78 YouTube न्यूज चैनलों पर लगाया प्रतिबंध

आज आटा, दही और कई अन्य वस्तुओं की कीमतें बढ़ गई हैं। आम लोगों के ऊपर इस सरकार ने अत्यचार किया है। इसके खिलाफ हम विरोध करेंगे।” विपक्षी दलों ने मंगलवार को भी इसी विषय पर संसद परिसर में धरना दिया था और दोनों सदनों में हंगामा किया था जिस कारण कार्यवाही बाधित हुई थी। जीएसटी परिषद के फैसले लागू होने के बाद सोमवार से कई खाद्य वस्तुएं महंगी हो गईं। इनमें पहले से पैक और लेबल वाले खाद्य पदार्थ जैसे आटा, पनीर और दही शामिल हैं, जिन पर पांच प्रतिशत जीएसटी देना होगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर