रायपुर। झीरम मामले की आठवी बरसी पर प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने सवाल उठाते हुए पूछा है कि छत्तीसगढ़ सरकार को झीरम मामले की जांच से क्यों रोका जा रहा है?

झीरम बरसी के इस मौके पर 5 सवाल जारी करते हुये शैलेश नितिन ने कहा है कि झीरम की घटना को 8 साल पूरे हो गये। कम से कम अब तो झीरम की दुखद घटना के पीछे की साजिश उजागर होना ही चाहिए। शैलेश नितिन ने पूछा है कि झीरम हत्याकांड की जांच को भाजपा की सरकारें क्यों बाधित करती हैं? छत्तीसगढ़ सरकार को झीरम मामले की जांच से क्यों रोका जा रहा है? झीरम मामले में जिन महत्वपूर्ण जानकारियों के मिलने की खबरें एनआईए के हवाले से लगातार आती रही, एनआईए ने चार्जशीट में उन जानकारियों का उल्लेख तक क्यों नहीं किया? झीरम मामले की जांच की हर कोशिश को पहले भाजपा की राज्य सरकार और फिर भाजपा की केंद्र सरकार ने क्यों बाधित किया? छत्तीसगढ़ की जनता, कांग्रेस के लोग और शहीदों के परिजन अगर यह चाहते हैं कि झीरम की साजिश उजागर हो और झीरम के गुनाहगारों को सजा मिले तो इसमें गलत क्या है?
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…