टीआरपी डेस्क। कोरोना की दूसरी लहर ने पूरे देश को हिला के रख दिया है। कई राज्यों में इसे रोकने के लिए लॉकडाउन लगा हुआ है और लोगों को समझाया जा रहा है बिना काम बाहर न निकले। लेकिन कई लोग अब भी ऐसे हैं जो इतना सब होने के बाद भी पुलिस और सरकार की बात नहीं मान रहे है। इन्हीं लोगों को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप बिना वजह बाहर निकलना बंद कर देंगे।

क्या है वीडियो में?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे इंस्टाग्राम से लेकर ट्विटर तक हर जगह शेयर किया जा रहा है। जैसा कि इस वीडियो में देखा कुछ लोग बिना मास्क के दिखाई दे रहे और महिला पुलिस घूमने वाले लोगों को रोककर उनकी आरती उतार रही है। ये वीडियो इतना मजेदार है कि लोगों की हंसी नहीं रुक रही है।
"Mask Laga Lo Prabhu Mask Laga Lo" #FriendlyPolice
$ Humour #LockdownBlues #Funny #COVIDIOTS #Covid19IndiaHelp #WickedWit
Via : a #Friend @IndiaArtHistory @iamrana @ranjona @KumariRukshmani @sandeeppurohit @arsiwalamurtuza @zarafshan @tawairkh @ssharadmohhan @MayaramArvind pic.twitter.com/xvnztz5ZJf— Muzzammil KhanⓂ️ مزمل خان (@MohdMuzzammilK) May 24, 2021
मास्क लगा लो प्रभु मास्क लगा लो
इस वीडियो को एक सोशल मीडिया यूजर ने ट्विटर पर एक मजेदार कैप्शन के साथ शेयर किया है। उन्होंने लिखा है कि ‘Mask Laga Lo Prabhu Mask Laga Lo’, क्योंकि वीडियो में जो लोग दिखाई दे रहे है वो बिना मास्क के घूमते नजर आ रहे है।
सेफ्टी को लेकर पहले भी आए है वीडियो
कोरोना काल में लोगों को जागरूक करने के लिए रोज नए-नए वीडियो वायरल होते रहते है। जिसमें लोगों को बताया जाता है कि मास्क लगाना और हाथ धोना कितना जरूरी है। लेकिन इसके बाद भी लोग इस बात को मानने को तैयार नहीं है।