Cyclone Yaas : आज ओडिशा के धामरा बंदरगाह से टकराएगा ‘यास’, दस लाख से अधिक को सुरक्षित जगह पहुंचाया
Cyclone Yaas : आज ओडिशा के धामरा बंदरगाह से टकराएगा ‘यास’, दस लाख से अधिक को सुरक्षित जगह पहुंचाया

भुवनेश्वर/रांची/कोलकाता। बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान यास बेहद गंभीर तूफान में तब्दील हो गया है। मौसम विभाग के मुताबिक यह ओडिशा के भद्रक जिले के धामरा बंदरगाह से बुधवार को टकरा सकता है।

बंगाल और ओडिशा के तटीय इलाकों में बारिश शुरू

बंगाल और ओडिशा के तटीय इलाकों में मंगलवार से बारिश शुरू हो गई व तेज हवाएं चलीं। एनडीआरएफ व स्थानीय एजेंसियों ने दोनों राज्यों में 11 लाख लोगों को निचले तटीय इलाकों से सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।

120 की रफ्तार चलेगी हवा

मौसम विभाग के महानिदेशक डॉ मृत्युंजय मोहापात्रा ने कहा, चक्रवाती तूफान यास से सबसे अधिक नुकसान चांदबाली जिले में होने की आशंका है। केंद्रापारा और जगतसिंहपुर में बारिश शुरू हो गई है जो आने वाले 24 घंटे में और भीषण रूप लेगी।

बुधवार मध्यरात्रि से 80 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेंगी जो बुधवार सुबह तक 120 की रफ्तार तक पहुंच जाएगी। तूफान के टकराने के पहले से बाद तक करीब छह घंटे तक इसका असर रहेगा। ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने राज्य के गृहमंत्री डीएस मिश्रा को बालासोर रवाना कर दिया है। वह वहां से तूफान की हर गतिविधि व राहत कार्य पर नजर रखेंगे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…