कोरोना: देश में 71 दिनों में सबसे कम 84,522 केस, 1.21 लाख मरीज ठीक हुए और 3,996 की मौत
कोरोना: देश में 71 दिनों में सबसे कम 84,522 केस, 1.21 लाख मरीज ठीक हुए और 3,996 की मौत

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के नए मामले घटने के साथ संक्रमण दर में भी कमी देखी गई है, मगर मौत के आंकड़ें अब भी टेंशन दे रहे हैं। भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के नए मामले में 2 लाख के बेंचमार्क के करीब तो आ गए हैं, मगर रोजाना होने वाली मौतों का आंकड़ा अब भी चार हजार के करीब ही रह रहा है।

देश में बुधवार को बीते 24 घंटे में कोरोना से एक बार फिर 4172 लोगों की मौतें हुई हैं, जो मंगलवार के आंकड़ों से आधिक है। मंगलवार को देश में 21 दिन बाद मौत के इतने कम 3,498 मामले सामने आए थे।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में बुधवार को बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 208,886 नए केस सामने आए हैं, वहीं इसी दौरान करीब 4172 लोगों ने जान गंवाई है।

मंगलवार को यही आंकड़ा 3,498 था। वहीं, नए केस भी दो लाख से नीचे 195,815 सामने आए थे। कोरोना से सबसे अधिक तबाही महाराष्ट्र और कर्नाटक में देखने को मिल रही है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…