रायपुर। योग गुरु बाबा रामदेव के एलोपैथी को लेकर दिए गए विवादास्पद बयान से खफा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन अब क़ानूनी कार्यवाही करने जा रहा है। छत्तीसगढ़ में IMA के पदाधिकारी बाबा रामदेव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने जा रहे हैं.

IMA के पदाधिकारी डॉ राकेश गुप्ता ने बताया कि आज शाम 5:30 बजे इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायपुर के चिकित्सक अपने पदाधिकारियों सहित सिविल लाइंस थाने में बाबा रामदेव के खिलाफ FIR करवाने के लिए एकत्रित होंगे। TRP न्यूज़ से चर्चा में डॉ राकेश गुप्ता ने बताया कि बाबा रामदेव ने एलोपैथी और इसके इलाज की पद्धति के बारे में अनेक भ्रामक बातें कही हैं, जिसके खिलाफ IMA पुलिस में एफआईआर के लिए आवेदन करेगा।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…