Jeff Bezos ने 5 जुलाई को अमेजन के CEO का पद छोड़ने का किया ऐलान, बोले- 27 साल पहले इसी दिन हुई थी कंपनी की शुरुआत
Jeff Bezos ने 5 जुलाई को अमेजन के CEO का पद छोड़ने का किया ऐलान, बोले- 27 साल पहले इसी दिन हुई थी कंपनी की शुरुआत

बिजनेस डेस्क। अमेजन को इंटरनेट बुकस्टोर से ऑनलाइन शॉपिंग क्षेत्र की दिग्गज कंपनी बनाने वाले सीईओ जेफ बेजोस (Jeff Bezos) ने अपने पद से इस्तीफा देने की तारीख का ऐलान कर दिया है।

बेजोस ने बुधवार को कहा कि अमेजन के कार्यकारी एंडी जेसी 5 जुलाई को CEO की भूमिका संभाल लेंगे। बेजोस ने बुधवार को अमेजन के शेयरधारकों की बैठक के दौरान कहा कि हमने इस तारीख को चुना, क्योंकि मेरे लिए इसका भावनात्मक महत्व है। उन्होंने बताया कि ठीक 27 साल पहले 1994 में इसी दिन अमेजन की स्थापना हुई थी।

कंपनी ने इस साल फरवरी में कहा था कि बेजोस कंपनी के CEO का पद छोड़ देंगे, लेकिन तब इसके लिए कोई तारीख नहीं बताई गई थी। कंपनी ने बताया था कि CEO का पद छोड़ने के बाद वह कार्यकारी अध्यक्ष की नई भूमिका में होंगे। बेजोस ने कहा कि उनके पास अन्य परियोजनाओं के लिए अधिक समय होगा, जिसमें उनकी अंतरिक्ष अन्वेषण कंपनी ब्लू ओरिजिन, उनके द्वारा चलाए जाने वाले परोपकार के काम और वाशिंगटन पोस्ट की देखरेख शामिल है। इस समय अमेजन में 13 लाख लोग काम करते हैं और ये दुनिया भर में करोड़ो लोगों और कारोबारों को सेवाएं देते हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…

Trusted by https://ethereumcode.net