टीआरपी डेस्क। देश में कोरोना की दूसरी लहर के बीच अब नए संक्रमित मामलों में राहत मिलने लगी है। अब नए कोरोना केस के मामलों में गिरावट देखी जा रहा है। देश में गुरुवार को 2 लाख 57 हजार मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 3,57,630 लोग कोरोना से रिकवर होकर घर लौटें हैं। वहीं पिछले 1 सप्ताह में रोजाना 21 लाख टेस्ट किए जा रहे हैं। देश में अब 10.45% पॉजिटिविटी रेट रह गई है।

Order of the Ministry of Home Affairs (MHA) to ensure compliance to containment measures for COVID19 to remain in force up to 30th June 2021: MHA pic.twitter.com/8DZVqy8tu6
— ANI (@ANI) May 27, 2021
इस बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कोविड के मौजूदा दिशा-निर्देशों को 30 जून तक जारी रखने का आदेश दिया है। मंत्रालय ने राज्यों से कहा है कि जिन जिलों में अधिक मामले हैं, वहां पर स्थानीय स्तर पर नियंत्रण के उपाय सुनिश्चित किए जाएं। मंत्रालय ने कहा कि नियंत्रण को कठोरता से लागू करने से दक्षिण और पूर्वोत्तर के कुछ इलाकों को छोड़कर पूरे भारत में कोविड के मामलों में गिरावट हुई है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…