ब्रेकिंग: 18 प्लस के लिए 7 जून को रायपुर पहुंचेगी छह लाख वैक्सीन, नहीं करना होगा इंतजार
ब्रेकिंग: 18 प्लस के लिए 7 जून को रायपुर पहुंचेगी छह लाख वैक्सीन, नहीं करना होगा इंतजार

रायपुर। Corona Vaccine In chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में 18 से 44 वर्ष के लिए भले ही वैक्सीन की किल्लत हो रही है। लेकिन 45 वर्ष पार वाले लोगों के लिए राज्य में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है। गुरुवार यानी आज विशेष विमान से दो लाख वैक्सीन और भेजी जा रही है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 18 से 44 वर्ष के लोगों को वैक्सीन राज्य सरकार द्वारा लगाया जा रहा है। इस वर्ग के लिए वैक्सीन की लगातार किल्लत सामने आ रही है। इस वर्ग के लिए वैक्सीन कब पहुंचेगी। इसकी भी विभाग के पास कोई जानकारी नहीं है।

बता दें कि 18 से अधिक आयु वालों के लिए वैक्सीन की कमी के चलते राज्य में टीकाकारण केंद्र बंद होते जा रहे हैं। जहां पहले 500 से अधिक सेंटर संचालित कर टीकाकारण किया जा रहा था। टीके की किल्लत की वजह से आधे से ज्यादा सेंटर राज्य सरकार को बंद करने पड़े हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…