भोपाल। रिश्वतखोरी के मामले में FCI के बाबू के घर पर की गई छापेमारी में 2 करोड़ 17 लाख रुपए नगद बरामद किये गए। जानकारी मिली है कि एफसीआई के गिरफ्तार अधिकारी क्लर्क के घर पर रिश्वत की राशि रखते थे। बाबू के लॉकर में नगदी रुपयों के साथ 8 किलो सोना भी बरामद हुआ है। सीबीआई को नोट गिनने की मशीन भी मिली है।

03 अधिकारी किये गए थे गिरफ्तार
दरअसल क्लर्क किशोर मीणा को सीबीआई के एंटी करप्शन ब्रांच ने एफसीआई के तीन अधिकारियों के साथ शुक्रवार को सिक्योरिटी एजेंसी से रिश्वत मांगने और लेने के मामले में गिरफ्तार किया था। इसके बाद शनिवार सुबह से ही सीबीआई ने चारों के घर की तलाशी लेना शुरू किया। क्लर्क किशोर मीणा के छोला स्थित आवास की तलाशी में मिले कैश और सोने को देखकर अफसर भी हैरान हैं। तीन अधिकारियाें के घर पर सीबीआई को कुछ नहीं मिला, लेकिन सीबीआई को किशोर मीणा के घर की तलाशी में एक बड़ा लॉकर और नोट गिनने की मशीन भी मिली है। लॉकर में पैसे, सोना और चांदी रखी हुई थी।
बाबू के घर पर रखते थे रिश्वत की रकम
सीबीआई के अधिकारियों ने बताया कि एफसीआई के अधिकारी रिश्वत की रकम को क्लर्क के घर पर रखते थे। सीबीआई अधिकारियों को एक डायरी भी मिली है। फ़िलहाल अधिकारियोंके खिलाफ कार्रवाई की जारी है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…