नेशनल डेस्क। एक जून की तारीख हमारे लिए कई मायनों में ध्यान रखने लायक होती हैं। हर महीने में 1 तारीख को ही कर्मचारियों की सैलरी आती है। वहीं पूरे महीने भर का बजट बनता है। साथ ही नए माह में कई नियमों में बदलाव भी होता है। जिसका सीधा असर रोजमर्रा के जीवन पर पड़ता है।

इसी के तहत 1 जून 2021 से बैंक, इनकम टैक्स और जीमेल से जुड़े नियमों में बदलाव हो रहा है। वहीं कई राज्यों में अनलॉकिंग प्रकिया व मानसून दस्तक दे सकता है। आइए जानते हैं एक जून 2021 से लागू होने वाले नियम व बदलावों को बारे में।
बदलेगा बैंक ऑफ बड़ौदा के चेक पेमेंट का तरीका
बैंक ऑफ बड़ौदा कस्टमरों के लिए 1 जून से चेक से भुगतान करने का तरीका बदलने वाला है। फ्रॉड से बचने के लिए बैंक पॉजिटिव पे कन्फर्मेशन अनिवार्य कर रहा है। यह नियम दो लाख से ज्यादा रकम के चेक पर लागू होगा। बैंक की नए नियमों के तहत कोई कस्टमर चेक जारी करेगा। उन्हें बैंक को पूरी डिटेल पहले देनी होगी।
रसोई गैस के दाम में बदलाव
1 जून से एलपीजी गैस के रेट में बदलाव हो सकता है। हर माह तेल कंपनियां रसोई सिलेंडर के नए दाम जारी करती है। कई दफा दो बार महीने में बदलाव हो जाता है। फिलहाल 14.2 किलो सिलेंडर की दिल्ली कीमत 809 रुपए हैं।
ब्याज दरों में बदलाव
पीपीएफ, सुकन्या समृद्धि जैसी अन्य स्मॉल सेविंग योजनाओं की ब्याज दरों में बदलाव जून माह में होना होगा। केंद्र सरकार की ओर से हर तीन माह पर स्कीम्स की नई ब्याज दरें लागू करती है। 31 मार्च को वित्तीय वर्ष 2020-21 की अंतिम तिमाही खत्म होने पर कम कर नई ब्याज दरें जारी की गई थी। लेकिन बाद में उसे वापस ले लिया। अब 30 जून को नई ब्याज दरें लागू होंगी।
IFSC कोड बदल जाएंगे
सिंडीकेट बैंक ने अपने ग्राहकों को 30 जून तक IFSC कोड अपडेट करवाने को कहा है। वहीं केनरा बैंक का आईएफएससी कोड भी एक जुलाई से बदलने वाला है।
लागू होंगे गोल्ड हॉलमार्किंग नियम
16 जून से हॉलमार्किंग नियम लागू होगा। इसके बाद देश में सिर्फ हॉलमार्क वाले गहने ही बिकेंगे। हॉलमार्किंग लागू करने की तारीखों को कई बार बढ़ाया जा चुका है। इस वर्ष जनवरी में नियम लागू होना था। कोरोना महामारी के कारण तारीख बढ़ाकर 1 जून कर दी गई। जिसे दोबारा बढ़ाकर 15 जून कर दिया गया।
जीमेल में बदलाव
1 जून से गूगल फोटोज में अनलिमिटेड फोटोज अपलोड नहीं होंगे। गूगल 15GB का स्पेस जीमेल यूजर्स को देगा। इस स्पेस में ईमेल, फोटो और ड्राइव शमिल है। इससे ज्यादा स्पेस का इस्तेमाल करने के लिए भुगतान करना होगा।
income tax का नया पोर्टल लॉन्च
इनकम टैक्स का नया पोर्टल 7 जून को लॉन्च होने जा रहा है। वहीं पुराना पोर्टल 1 जून से 6 जून तक बंद रहेगा। नया पोर्टल www.incometaxgov.in में कई नए फीचर्स और यूजर्स फ्रेंडली होंगी।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…