विकास का कमाल, यह है तैरता अस्पताल.... बारिश ने खोली बदइंजामी की पोल, देखें तस्वीरें

टीआरपी डेस्क। यास तूफान की वजह से लगातार हो रही बारिश ने बदइंजामी के पोल खोल दिए हैं। बिहार का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल इन दिनों तालाब बना हुआ है। कोरोना को लेकर तमाम तैयारी का दावा करने वाले बिहार में यास तूफान की वजह से लगातार हो रही बारिश ने बदइंजामी की सारी तस्वीर सामने ला दी है।

डीएमसीएच की अंदर की तस्वीर
पानी में तैर रहे हैं ग्लव्स और सूई 

ओपीडी, मेडिसिन वॉर्ड के अंदर मरीजों के बेड के नीचे पानी भरा हुआ है। मेडिसिन वॉर्ड में करीब दो से तीन फूट पानी है। ग्लव्स, मास्क, निडिल पानी में तैर रहे हैं। मतलब बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट हवा हवाई।

पानी में तैरता इस्तेमाल किया हुआ ग्लव्स

 पप्पू यादव का स्वास्थ्य मंत्री से सवाल

वहीं डीएमसीएच के आईसीयू वार्ड में एडमिट पूर्व सांसद और जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव ने अस्पताल के डूबे रहने पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ” विकास का कमाल, बिहार का तैरता अस्पताल एक दिन की बारिश में डूबा दरभंगा मेडिकल कॉलेज चुल्लू भर नहीं, अब इतना पानी है कि बेशर्म पूरा स्वास्थ्य महकमा डूब मर सकता है! ठीक कहा न मंगल पांडेय जी?”

तालाब बने डीएमसीएच की कुछ और तस्वीर
मरीज के परिजन रिक्शे से अस्पताल आते हुए. 

मरीज के परिजन रिक्शे से अस्पताल आते हुए. 
ओपीडी इलाके में पानी घुसा

ओपीडी इलाके में पानी घुसा
डॉक्टरों के लिए ड्यूटी रूम
डॉक्टरों के लिए ड्यूटी रूम
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर