बड़ी खबर- नक्सलियों ने एक बार फिर की ग्रामीण की हत्या, मुखबिरी के शक में किया था अपहरण

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के साथ ही प्रदेश के नक्सल प्रभावित जिले में नक्सलियों का आतंक लगातार जारी है।

इसी कड़ी में दंतेवाड़ा जिले से एक खबर सामने आई है। दरअसल जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच जंगल में मुठभेड़ हुई है।

हालांकि जवानो को मुठभेड़ के दौरान कामयाबी हासिल हुई है। पुलिस ने 2 लाख की इनामी महिला नक्सली पायके बेको ढेर हो गई है। मृतक नक्सली प्लाटून नम्बर 16 की सदस्य थी। शव के साथ कन्ट्री मेड बंदूक, पिट्ठू, आईईडी और दवा समेत भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद हुई है।

एसपी ने दी घटना की जानकारी

जानकारी के मुताबिक, मामला गीदम थाना क्षेत्र का है। एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने इस घटना की पुष्टि की है। कहा जा रहा है कि गुमलनार के जंगलों में मुठभेड़ हुई है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर