नई दिल्ली/रायपुर। covid-19 cases in india देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में लगातार कमी आने के साथ-साथ सक्रिय रोगियों की संख्या भी घट रही है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 20 दिनों में कोरोना के सक्रिय रोगियों की संख्या में 17 लाख से भी अधिक की कमी आई है। इस बीच नए संक्रमणों में भी लगातार कमी आ रही है तथा सोमवार को 1.52 नए संक्रमण दर्ज किए गए हैं। मौतों में भी कमी आई है लेकिन अभी भी यह आंकड़ा तीन हजार रोजाना से ज्यादा है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 10 मई को देश में सक्रिय कोरोना रोगियों की संख्या 37.45 लाख दर्ज की गई थी, जो सोमवार को घटकर 20.26 लाख रह गई। इस प्रकार इसमें 20 दिनों के दौरान 17 लाख से भी अधिक की कमी आई है।
छत्तीसगढ़ में मिले 2163 मरीज
छत्तीसगढ़ में कोरोना की बढ़ती रफ्तार पर काफी हद तक लगाम लग चुकी है। यहां संक्रमण दर 4 प्रतिशत से कम पहुंच गया है।छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 2163 नए मरीज मिले।
प्रदेश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 9 लाख 71 हजार 463 हो गई है। इनमें से 9 लाख 22 हजार 674 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं 35 हजार 731 लोग अभी भी अस्पतालों और होम आइसोलेशन में अपना इलाज करा रहे हैं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…