टीआरपी डेस्क। सरकार लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने और वैक्सीनेशन बढ़ाने के लिए तमाम तरह के प्रयास कर रही है। वहीं राज्य प्रशासन भी अपने स्तर पर प्रयास कर रहा है जिससे लोग वैक्सीनेशन लगवाएं और खुद के साथ दूसरों को भी कोरोना से बचाएं, इस कड़ी में इटावा एसडीएम ने अनोखी पहल की है।

शराब ठेका संचालकों से अपील करते हुए एसडीएम ने एक नोटिस चस्पा करने को कहा, जिसके अनुसार 45 साल से ज्यादा उम्र वालों को तभी शराब दी जाए जब वो वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट पेश करें। एसडीएम ने इस बाबत शराब की दुकानों पर नोटिस भी चस्पा करने को कहा है। वैक्सीनेशन जागरूक के लिए पोस्टर भी लगाए और ठेका संचालक से अपील करते हुए कहा कि 45 वर्ष की उम्र से अधिक वाले व्यक्ति को वैक्सीनेशन कराने पर ही शराब बेची जाए। एसडीएम ने कहा लोग शराब की दुकानों पर लाइन लगा सकते है वैक्सीन क्यों नही लगवा सकते हैं।