मुंगेली। छत्तीसगढ़ में कोरोनावायरस की दूसरी लहर की रफ्तार में कमी नजर आ रही है। इसे देखते हुए जिलेवार कलेक्टर अपने जिले का लॉक और अनलॉक पर फैसला कर रहे है।

इसी के तहत मुंगेली के कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी पी. एस. एल्मा ने जिले में अनलॉक का आदेश जारी कर दिया है।
हालाँकि आदेश के मुताबिक जिले में सार्वजनिक आवागमन एवं अन्य गतिविधियों को प्रतिबंधित किया है। वर्तमान परिस्थितियों में संक्रमण की दर में कमी होने के बाद भी सार्वजनिक आवागमन एवं अन्य गतिविधियों पर युक्तियुक्त प्रतिबंध निरंतर जारी रखना आवश्यक किया गया है।
देखें आदेश
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…