ब्रेकिंग: मेहुल चोकसी को विपक्षी पार्टी बचा रही? एंटीगुआ के PM का सनसनीखेज दावा
ब्रेकिंग: मेहुल चोकसी को विपक्षी पार्टी बचा रही? एंटीगुआ के PM का सनसनीखेज दावा

नई दिल्ली। पीएनबी स्कैम के आरोपी मेहुल चोकसी को भारत को सौंपे जाने के मामले में आज हो रही डोमिनिका कोर्ट की सुनवाई से एंटीगुआ के पीएम ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने दावा किया है कि देश की विपक्षी पार्टी मेहुल चोकसी का बचाव कर रही है, ताकि प्रत्यावर्तन को रोका जा सके।

एंटीगुआ के प्रधानमंत्री गेस्टन ब्राउन ने दावा किया है कि भगोड़े कारोबारी चोकसी का वकील विपक्षी दल से जुड़ा है, जो राजनीतिक निहित स्वार्थों के साथ काम कर रहा है।

प्रधानमंत्री गेस्टन ने बताया कि चोकसी ने यूपीपी के एक प्रसिद्ध सदस्य को अपना वकील बनाया है। चोकसी के वकील जस्टिन साइमन यूपीपी के कार्यकाल में अटॉर्नी जनरल रह चुके हैं। हमारे पास यह विश्वसनीय जानकारी है कि उन्होंने कैंपेन के फंडिंग के लिए चोकसी को सुरक्षा देने का वादा किया था।

उन्होंने आगे कहा कि यही वजह है कि वे इतने उतावले हो रहे हैं कि मेहुल चोकसी को डोमिनिका से भारत नहीं भेजा जाना चाहिए, बल्कि एंटीगुआ वापस भेज दिया जाना चाहिए, जहां वह नागरिकता के संवैधानिक संरक्षण के पीछे छिपा रह सकता है। बता दें कि 14 अक्टूबर 2019 को एंटीगुआ सरकार ने चोकसी की नागरिकता रद्द कर दी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर