रायपुर। कोरोना वायरस की दूसरी लहर की वजह से ट्रेनों को पर्याप्त संख्या में यात्री नहीं मिल रहे हैं। वहीं कोरोना काल में यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने 8 ट्रेनों का परिचालन 30 जून तक रद्द करने का फैसला किया है।

बता दें मद्देनजर रायपुर से होकर चलने वाली मेमू /पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन को भी 30 जून तक रद्द कर दिया है। साथ ही बता दें रायपुर-डोंगरगढ़-बिलासपुर एवं छिंदवाड़ा-इतवारी, झारसुगुड़ा-गोंदिया के मध्य चलने वाली 4 जोड़ी मेमू/ पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है।

देखिए रद्द ट्रेनों की सूची

  • 08119 इतवारी-छिंदवाड़ा, दैनिक पैसेंजर स्पेशल 3 जून से 30 जून 2021 तक रद्द रहेगी।
  • 08120 छिंदवाड़ा-इतवारी, दैनिक पैसेंजर स्पेशल 3 जून से 30 जून 2021 तक रद्द रहेगी।
  • 08705/रायपुर-डोंगरगढ़-दैनिक मेमू स्पेशल 03 से 30 जून तक रद्द रहेगी।
  • 08706 डोंगरगढ़-बिलासपुर दैनिक मेमू स्पेशल 03 से 30 जून तक रद्द रहेगी।\
  • 08709 रायपुर-डोंगरगढ़-दैनिक मेमू स्पेशल 3 जून से 29 जून 2021 तक रद्द रहेगी।
  • 08710 डोंगरगढ़-रायपुर दैनिक मेमू स्पेशल 04 जून से 30 जून 2021 तक रद्द रहेगी।
  • 08861गोंदिया-झारसुगुड़ा, मेमू स्पेशल दिनांक 3 से 29 जून, 2021 तक इस गाड़ी का परिचालन रद्द रहेगी ।
  • 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया, मेमू स्पेशल दिनांक 4 से 30 जून, 2021 तक इस गाड़ी का परिचालन रद्द रहेगी ।

इसके अलावा भारतीय रेलवे ने मुंबई सेंट्रल और अहमदाबाद के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस का संचालन एक महीने के लिए बंद कर दिया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर

Trusted by https://ethereumcode.net