टीआरपी डेस्क। कांग्रेस कोरोना महामारी से निपटने और टीकाकरण की धीमी रफ्तार को लेकर केंद्र सरकार पर लगातार हमलावर है। इसी बीच कोरोना से संक्रमित कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी एक वीडियो के जरिये केंद्र सरकार की वैक्सीन नीति पर सवाल उठाया है। उन्होंने अपना दो मिनट का एक वीडियो ट्ववीट करते हुए कहा है कि भारत को कोरोना से बचाइए। साथ ही उन्होंने सभी को मुफ्त टीका देने की भी मांग की।

My message from my Covid sickbed: #SpeakUpForFreeUniversalVaccination pic.twitter.com/JjKmV5Rk71
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) June 2, 2021
केरल के तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने साल के अंत तक सभी को टीका लग जाने की योजना को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने वीडियो के माध्यम से लोगों को बताया कि आप देख सकते है कि मैं बिस्तर पर हूं और कोरोना संक्रमण से पीड़ित हूं। मैं सरकार के बयान को देखकर बस इतना पूछना चाहता हूं कि दिसंबर के अंत तक सभी को टीका कैसे लगाया जायेगा? जबकि पर्याप्त मात्रा में टीके उपलब्ध नहीं है, मुझे सरकार की बात पर आश्चर्य है कि वह ये कैसे कर पायेगी।
शशि थरूर ने कहा कि मैं सभी भारतीयों के लिए मुफ़्त टीका उपलब्ध कराने और वैक्सीन को लेकर केंद्र सरकार की की नीति में बड़े पैमाने पर बदलाव के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अभियान का समर्थन करता हूं। सरकार द्वारा तय वैक्सीन के दाम की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि यह किसी भी कीमत पर स्वीकार्य नहीं है कि राज्य, निजी अस्पताल और अन्य किसी प्रकार के बाजार वैक्सीन के दाम को लेकर होड़ करें।
बता दें कि टीकाकरण के सवाल पर पिछले हफ्ते केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने जानकारी दी थी कि केंद्र सरकार ने एक योजना तैयार की है जिसके अनुसार दिसंबर तक सभी लोगों को टीका लगा दिया जायेगा। केंद्र की नई नीति जो 1 मई से लागू हुई ही उसके अनुसार राज्य अपनी वैक्सीन की 50 प्रतिशत तक जरूरत निर्माताओं से खरीद सकते हैं, हालांकि केंद्र के लिए तय की गई कीमत से अधिक कीमत पर उन्हें वैक्सीन उपलब्ध होगी। वही मंगलवार को ICMR के प्रमुख डॉ बलराम भार्गव ने बताया कि जुलाई के मध्य या अगस्त की शुरुआत तक हर दिन के लिए एक करोड़ टीके उपलब्ध होंगे।