नई दिल्ली। विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को पीएनबी स्केम के आरोपी मेहुल चोकसी मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत इस बात पर कायम है कि भगोड़ों को देश वापस लाया जाए।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि मेहुल चोकसी इस समय डोमिनिका प्रशासन की कस्टडी में है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि हम प्रयास कर रहे हैं कि भगोड़े आर्थिक अपराधी को भारत वापस लाया जाए।
बता दें कि डोमिनिका में अवैध रूप से घुसने के मामले में गुरुवार को स्थानीय मजिस्ट्रेट कोर्ट ने मेहुल चोकसी की जमानत याचिका खारिज कर दी। सुनवाई के बाद मेहुल चोकसी के कानूनी मामलों के प्रतिनिधि ने कहा कि वे ऊपरी अदालत में अपील करेंगे, चोकसी के वकील विजय अग्रवाल ने कहा, ऊपरी अदालत में अपील करेंगे।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…