टीआरपी डेस्क। प्रदेश के मुख्यमंत्री के खिलाफ बयानबाजी करने का खमियाजा एमएलसी टुन्ना पांडेय को भुगतना पड़ गया। भाजपा ने उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया। इसकी जानकारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने दी। उन्होंने बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ टुन्ना पांडेय पार्टी लाइन के विरुद्ध बयानबाजी कर रहे थे।

Bihar MLC Tunna Pandey has been expelled from the party for his recent statements against the party lines: Bihar BJP president Sanjay Jaiswal pic.twitter.com/dyc1APW32B
— ANI (@ANI) June 4, 2021
भाजपा ने जारी की विज्ञप्ति
जानकारी के मुताबिक, भाजपा की ओर से इस मामले में विज्ञप्ति जारी की गई। इसमें कहा गया, ‘टुन्ना पांडेय को पार्टी के अनुशासन के विरुद्ध बयान दिए जाने के कारण अनुशासन समिति के अध्यक्ष विनय सिंह ने कारण बताओ नोटिस जारी किया था। इसके बावजूद उन्होंने पार्टी लाइन के विरुद्ध दोबारा एक बयान दे दिया। इससे सिद्ध होता है कि वह अपने आप को पार्टी के दिशा-निर्देश से ऊपर मानते हैं। ऐसे में उन्हें तत्काल प्रभाव से पार्टी से निलंबित किया जाता है।’
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…