PHE विभाग के भ्रष्ट इंजीनियर की 1.72 करोड़ की संपत्ति ED ने की कुर्क
PHE विभाग के भ्रष्ट इंजीनियर की 1.72 करोड़ की संपत्ति ED ने की कुर्क

रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने PHE विभाग के भ्रष्ट इंजीनियर सुरेंद्र चंद्रा की 1.72 करोड़ की संपत्ति कुर्क कर ली है। अंबिकापुर, जांजगीर और बिलासपुर में पदस्थ रहे छत्तीसगढ़ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (PHE) विभाग के एक कार्यकारी इंजीनियर सुरेंद्र चंद्रा के आय से अधिक संपत्ती के मामले में एसीबी ने कार्यवाही की थी, इसी एफआईआर के आधार पर ED ने कुर्की की कार्यवाही की है।

भारत सरकार के इंफोर्समेंट डायरेक्टोरेट ( ED) ने एक बयान में बताया कि सुरेंद्र कुमार चंद्रा की कुर्क की गई संपत्तियां बिलासपुर और जांजगीर-चांपा जिले में बैंक में जमा राशि, कृषि भूमि, दूसरे इस्तेमाल की जमीन और घर के रूप में है। ED ने दावा किया कि जांच में पाया गया कि ज्यादातर अचल संपत्ति चंद्रा और उनकी पत्नी के नाम पर खरीदी गई थी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर

Tagged: