शिक्षा मंत्री प्रेमसिंह साय टेकाम ने दिए संकेत, प्रदेश में इस तारीख से खुल सकते हैं स्कूल

टीआरपी डेस्क। कोरोना काल में पिछले साल से बंद पड़े स्कूलों में रौनक लौट सकती है। शिक्षा मंत्री प्रेमसिंह साय टेकाम ने इस बात के संकेत दिये हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा है कि 16 जून के बाद स्कूलों को खोलने पर राज्य सरकार विचार कर सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि कैबिनेट की अगली बैठक में स्कूल खोलने का निर्णय लिया जा सकता है।

शिक्षा मंत्री ने कहा है कि संक्रमण की दर कम हो रही है यदि ऐसे ही हालत रहे तो 16 जून के बाद स्कूल खोलने के विषय में निर्णय लिया जा सकता है। केन्द्रीय रैकिंग में छत्तीसगढ़ के स्कूली शिक्षा में आयी गिरावट के विषय में बात करते हुए उन्होंने कहा की सूची पुरानी है।

प्रेमसिंह टेकाम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में शिक्षा का स्तर और बेहतर हुआ है। जिस सूची में छत्तीसगढ़ में स्कूल शिक्षा के स्तर को नीचा बताया जा रहा है, दरअसल वो पुराना है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था का स्तर सुधरा है। पढई तुंहर द्वार की पूरे देश में प्रशंसा हो रही है। शिक्षकों की भर्ती और इंग्लिश मीडिया स्कूल खुलने से भी शिक्षा का स्तर बेहतर हुआ है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर