रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को अपने सिविल लाइन निवास में जन संगठन से जुड़े प्रतिनिधियों से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल तथाकथित समाजसेवी बेला भाटिया के नेतृत्व में मिलने आया था।

मुख्यमंत्री की बैठक के समय मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रुचिर गर्ग, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह सुब्रत साहू और विशेष डीजी अशोक जुनेजा भी उपस्थित थे।
बता दें कि बीजापुर और सुकमा के बीच सरहद पर सील गैर गांव में 4 ग्रामीणों की मौत के मामले में और उपरोक्त गांव में आदिवासियों के चल रहे आंदोलन को लेकर चर्चा की गई। बेला भाटिया ने बताया कि उपरोक्त गांव का एक प्रतिनिधि मंडल आपसे चर्चा करना चाहता है तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी सहमति दे दी है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…