रायपुर। देश में पेट्रोलियम उत्पादों सहित आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में हो रही बेतहाशा वृद्धि के विरोध में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने प्रदेश के समस्त जिला, ब्लाक मुख्यालयों में 11 जून को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक विरोध प्रदर्शन का निर्देश दिया है।

पेट्रोल पंपों के सामने करेंगे प्रदर्शन
इस दौरान पेट्रोल-डीजल पंपों के समक्ष प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इसमें स्थानीय प्रदेश पदाधिकारी, सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व प्रत्याशी, पूर्व विधायक, एआईसीसी एवं पीसीसी सदस्य, जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी सहित समस्त पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…