Q4 Results: Coal India को मार्च तिमाही में 4589 करोड़ का नेट प्रॉफिट, जानें कितना डिविडेंड देगी कंपनी
Q4 Results: Coal India को मार्च तिमाही में 4589 करोड़ का नेट प्रॉफिट, जानें कितना डिविडेंड देगी कंपनी

नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2020-21 की अंतिम तिमाही में कोयला उत्पादन करने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) के कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट (Net Profit) में 0.8% की मामूली कमी आई है।

Q4 में कोल इंडिया का नेट प्रॉफिट 4,588.96 करोड़ रुपए रहा, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 4,655.76 करोड़ रुपए रहा था। शेयर बाजार में सोमवार को कोल इंडिया के शेयर 2.12% गिरकर 159.20 रुपए पर बंद हुए।

मार्च तिमाही के नतीजे जारी करते हुए Coal India के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने FY21 के लिए 10 रुपए फेस वैल्यू वाले शेयर पर प्रति शेयर 3.5 रुपए का फाइनल डिविडेंड देने की घोषणा की है। यानी कंपनी FY21 में कुल 16 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देगी।

आपको बता दें कि इससे पहले कंपनी ने 11 नंवबर 2020 को 7.50 रुपए प्रति शेयर इंटरिम डिविडेंड देने की घोषणा की थी। वहीं, 5 मार्च 2021 को 5 रुपए प्रति शेयर इंटरिम डिविडेंड की घोषणा की थी। जबकि, कंपनी ने FY20 में प्रति शेयर 12 रुपए डिविडेंड दिया था।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर