India corona update: भारत में रिकवरी दर बढ़कर 95.93% हुई, 80 हजार से नीचे आए कोरोना केस
India corona update: भारत में रिकवरी दर बढ़कर 95.93% हुई, 80 हजार से नीचे आए कोरोना केस

नई दिल्ली। India corona update देश में कोरोना वायरस की रफ्तार धीमी पड़ने के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के करीब 67 हजार नए मामले सामने आए हैं और इस महामारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या अधिक रहने से रिकवरी दर बढ़कर 95.93 फीसदी हो गई है।

इस बीच 34 लाख 63 हजार 961 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। देश में अब तक 26 करोड़ 55 लाख 19 हजार 251 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 67,208 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2,97,00,313 हो गया।

इस दौरान एक लाख 03 हजार 570 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर देश में अब तक दो करोड़ 84 लाख 91 हजार 670 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं। सक्रिय मामले 38 हजार 692 कम होकर आठ लाख 26 हजार 740 रह गए हैं। देश में पिछले 71 दिनों में सक्रिय मामलों की यह न्यूनतम संख्या है।

पिछले 24 घंटों के दौरान 2,330 मरीज अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन लाख 81 हजार 903 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की दर कम होकर 2.78 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 95.93 फीसदी और मृत्यु दर 1.29 फीसदी हो गई है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर