प्रदेश में अब तक 18+ के 75% लोगों ने लगवाया कोरोना से बचाव का दोनों टीका
प्रदेश में अब तक 18+ के 75% लोगों ने लगवाया कोरोना से बचाव का दोनों टीका

मध्यप्रदेश। आप सभी लोगो ने चुनावों के दौरान फ्री गिफ्ट बांटा जाता है ये सूना भी होगा और देखा भी होगा। अब कई शहरों में कोरोना वायरस से निपटने के लिए वैक्सीनेशन करवाने वालों को मुफ्त उपहार दिया जा रहा है।

इसी कड़ी में मध्यप्रदेश में वैक्सीनेशन को गति देने के लिए जहां एक तरफ सरकार लगातार जागरुकता अभियान चला रही है तो वहीं अब एक बीजेपी विधायक ने अनोखा ऑफर निकाला है। बीजेपी विधायक ने ऑफर दिया है कि उनकी विधानसभा क्षेत्र में जो भी वैक्सीन लगवाएगा वो खुद उनका मोबाइल रिचार्ज करवाएंगे।

गौरतलब है कि भोपाल की बैरसिया विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक विष्णु खत्री ने घोषणा की है कि उनके विधानसभा क्षेत्र में जो भी शख्स 30 जून तक वैक्सीन लगवाएगा उसका मोबाइल रिचार्ज करवाया जाएगा।

यही नहीं, जो भी पंचायत 100 फीसदी वैक्सीनेशन का टारगेट पूरा कर लेगी, उसे विधायक निधि से 20 लाख रुपये का फंड विकास कार्यों के लिए अलग से दिया जाएगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर

 

Trusted by https://ethereumcode.net