शहडोल। शहडोल संभाग के कमिश्नर राजीव शर्मा ने वित्तीय अनियमितताओं के चलते तत्कालीन प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी बुढार जिला शहडोल अशोक शर्मा को वित्तीय अनियमितताओं के कारण तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।

नवीन खाता खुलवाकर किया गबन
कमिश्नर ने जारी आदेश में कहा है कि आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग मध्यप्रदेश भोपाल के पत्र द्वारा व्याख्याता तत्कालीन प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी बुढार से जिला शहडोल अशोक शर्मा द्वारा 2 जून 2014 एवं 3 फरवरी 2020 की अवधि में नवीन खाता खोलकर 1 करोड़ 1 लाख 72 हजार 176 रुपए के गबन से अवगत कराते हुए अपराधिक मामला दर्ज कराने का प्रस्ताव सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग शहडोल को प्रेषित किया गया था।
FIR भी हो चुका है दर्ज
बताते चलें कि जिसके अनुक्रम में कलेक्टर शहडोल द्वारा 15 जून 2021 को विकास खंड शिक्षा अधिकारी बुढार के माध्यम से शर्मा के विरुद्ध थाना बुढार में धारा धारा (ए) 409,420,467,468,471 एफआईआर दर्ज कराया गया है तत्संबंध में कलेक्टर शहडोल द्वारा 16 जून 2021 को नोटशीट प्रस्तुत कर श्री शर्मा के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही किए जाने हेतु प्रस्ताव प्रेषित किया गया है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…