Cyber Crime : राजधानी के कंप्यूटर शॉप संचालक से 28 लाख की ठगी, शातिर ठग ने ऐसे फंसाया…
Cyber Crime : राजधानी के कंप्यूटर शॉप संचालक से 28 लाख की ठगी, शातिर ठग ने ऐसे फंसाया…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना काल के दौरान साइबर क्राइम और भी बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में राजधानी रायपुर में कंप्यूटर शॉप संचालक के साथ 28 लाख की ठगी हो गई है।

गौरतलब है कि कंप्यूटर शॉप संचालक शंघाई की प्रिंटर माइन कंपनी से सामान खरीदता है। अज्ञात ठग ने चाइनीज कंपनी का पुराना ई-मेल एकाउंट बंद होने का झांसा देकर फर्जी मेल से लाखों रुपए मंगाए। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

पूरा मामला गोलबाजार थाना क्षेत्र का है। गोलबाजार थाना पुलिस ने बताया कि कंप्यूटर शॉप संचालक के साथ करीब 28 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित का शंघाई शहर की प्रिंटर माइन कंपनी से कारोबारी का लेन-देन है। चाइना से मशीनों की सप्लाई यहां से होती है।

कारोबारी ने 27 लाख 75 हजार रुपए किया पेमेंट

अज्ञात ठग ने पिछले महीने कारोबारी को फर्जी-मेल कर पुराना मेल एकाउंट बंद होने का झांसा दिया। जिसके बाद कारोबारी ने यूएस डॉलर के रूप में ठग को 27 लाख 75 हजार रुपए पेमेंट कर दिया है। बाद में उसे ठगी होने की जानकारी हुई। फिर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस द्वारा अज्ञात ठग के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक कारोबारी कमल किशोर अग्रवाल को पिछले माल का लगभग 28 लाख रुपए भुगतान करना था। पीड़ित कारोबारी का संपर्क कंपनी के ई-मेल से ही होता था। कारोबारी मेल के जरिए ही ऑर्डर देता था, और मेल के माध्यम से पेमेंट कर जानकारी देता था।

पीड़ित कारोबारी को पिछले माह फरवरी को चाइनीज कंपनी से ही मिलता जुलता ब्रिडेट प्रिंट माइन डॉट कॉम के नाम से ई-मेल आया। उसमें पुराना मेल एकाउंट बंद होना बताकर नया एकाउंट शुरू होने का झांसा देकर भुगतान की शेष राशि भेजने को कहा। करोबारी ने सारी फॉर्मेलिटी पूरी कर यूएस डॉलर में भुगतान कर दिया।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर

Trusted by https://ethereumcode.net