गौठान से हुई 800 kg गोबर की चोरी, थाने में मामला दर्ज, तलाश में जुटी पुलिस
गौठान से हुई 800 kg गोबर की चोरी, थाने में मामला दर्ज, तलाश में जुटी पुलिस

कोरबा। छत्तीसगढ़ में लूट, ठगी, झपटमारी की खबर तो आम हो गई है। अब गोबर चोरी की खबर सामने आई है। दरअसल कोरबा जिले के दीपका थाने में गोबर चोरी की घटना सामने आई है। मामले की शिकायत के बाद जांच में जुटे पुलिस अधिकारी ने जल्द ही चोरों तक पहुंचने की उम्मीद जताई है।

दीपका थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत ढुरेना में अज्ञात चोरों ने गौठान से करीब 800 किलो से अधिक गोबर की चोरी कर ली है, जिसका बाजार मूल्य करीबन 1600 रुपए आंका गया है। ग्रामीण खम्मन सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।

36 हजार रुपए मूल्य के गोबर की हुई चोरी 

ग्राम के उप सरपंच शिवप्रसाद चौहान ने बताया कि गौठान में चार ब्लॉक का गोबर रखा हुआ था, जिसे चोरी कर लिया गया है। गोबर को 2 रुपए में खरीदने के बाद केंचुआ खाद बनाने के बाद 12 रुपए में बाजार में बेचते हैं। इस लिहाज से 36 हजार रुपए मूल्य के गोबर की चोरी हुई है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर

Trusted by https://ethereumcode.net