PM मोदी की "कश्मीर बैठक" से पहले पाक की गीदड़भभकी, भारत को नहीं करने देंगे कोई बदलाव
PM मोदी की "कश्मीर बैठक" से पहले पाक की गीदड़भभकी, भारत को नहीं करने देंगे कोई बदलाव

इस्लामाबाद। भारत सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर के 14 नेताओं को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली उच्च स्तरीय बैठक में शामिल होने का न्योता देने के बाद पाकिस्तान की टेंशन बढ़ गई है।

माना जा रहा है कि इस बैठक में केन्द्रशासित प्रदेश कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने का खाका तैयार किया जाएगा। PM मोदी की इस “कश्मीर बैठक” से पहले पाकिस्तान ने  गीदड़भभकी देते हुए कहा कि वह कश्मीर के विभाजन और उसकी जनसांख्यिकी बदलने के भारत के किसी भी कदम का विरोध करेगा।

पाकिस्तान के  विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि भारत को पांच अगस्त 2019 की कार्रवाई के बाद कश्मीर में कोई और अवैध कदम उठाने से बचना चाहिए। पाकिस्तान का यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब केन्द्र सरकार ने जम्मू कश्मीर के 14 नेताओं को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली एक उच्च स्तरीय बैठक में शामिल होने का न्योता दिया है। माना जा रहा है कि इस बैठक में केन्द्रशासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव कराने का खाका तैयार किया जाएगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर